पीरो.
गुरुवार को पीरो बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य अधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसको ले पीरो बार एसोसिएशन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पीरो व्यवहार न्यायालय के माननीय सब जज भूपेंद्र त्रिपाठी, मुंसिफ कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, कार्यपालक दंडाधिकारी शंभू भारद्वाज, श्रेया बोस और डीसीएलआर वरुणजय कुमार, नोटरी पदाधिकारी हरेराम उपाध्याय के अलावा पीरो बार के अधिवक्ता मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता पीरो बार के पूर्व अध्यक्ष शेषनाथ सिंह और संचालन वरीय अधिवक्ता दिनेश कुमार सिन्हा ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों के स्वागत से हुआ.यहां अधिवक्ताओं ने सब जज, मुंसिफ और अन्य अतिथि अधिकारियों को माला पहनाकर और डायरी पेन देकर सम्मानित किया.इसके बाद यहां बार चुनाव के चुनाव पदाधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया.इसके बाद पीरो बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयोध्या तिवारी, महासचिव श्यामानंद पांडेय, उपाध्यक्ष निर्मल राय, कोषाध्यक्ष अरुण राय समेत अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.शपथग्रहण के बाद यहां मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने ताली बजाकर बार के सभी नवनिर्वाचित अधिकारियों का स्वागत किया.शपथग्रहण के बाद पीरो बार के नए अध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने कहा कि बार एसोसिएशन की मजबूती और बार के सदस्यों के हित के लिए काम करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है.चूकि पूर्व में भी वे अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी निभा चुके हैं.ऐसे में पूर्व के अनुभव के आधार पर अधिवक्ताओं के हित के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस मौके पर वरीय अधिवक्ता विरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, ब्रजमुरारी शर्मा, हरेंद्र राय, अनिल गुजराल समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

