आरा
. रमजान के अलविदा जुमा की नमाज शहर के विभिन्न मस्जिदों में मुसलमानों ने अदा की. अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में विशेष भीड़ देखी गयी. समय से पूर्व ही लोग मस्जिदों में जुटना शुरू कर दिये थे. शहर के शाही मस्जिद, धर्मन मजीद, मेहरू मस्जिद, तालाब की मस्जिद, ख्वाजा साहब की मस्जिद, चौधरियाना मस्जिद, चमन की मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में मुसलमानों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की. नमाज के पूर्व अलविदा जुमा के अवसर पर चमन की मस्जिद, कसाब टोला में इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद जावेद अख्तर फरीदी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान महीना हम लोगों से रुख्सत हो रहा है. रमजान की जुदाई के वक्त जमीन, आसमान और फरिश्ते मुसलमान की हमदर्दी में रोते हैं कि इन बेचारे मुसलमान से मुबारक माह रुखसत हो रहा, जिसकी हर घड़ी रहमत भरी है. रमजान को लेकर मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लाेग अपनी जिंदगी इबादत में गुजार रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

