25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौरी पुलिस ने हथियार के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा

पुलिस ने एक धंधेबाज को थाना क्षेत्र के डिलिया लख एवं दूसरे धंधेबाज को चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव उसके घर से पकड़ा

आरा.

चौरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक धंधेबाज को थाना क्षेत्र के डिलिया लख एवं दूसरे धंधेबाज को चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव उसके घर से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक धंधेबाज के पास से दो कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी बैकुंठ साह का पुत्र अरविंद साह एवं चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी स्व.जगदेव पासवान का पुत्र सुरेश पासवान है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हथियार की खरीद-बिक्री की जाने वाली है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के खिलाफ चौरी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों हथियार का खरीद-बिक्री करते हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर पहले सुरेश पासवान को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो कट्टा भी बरामद हुआ. इसके बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अरविंद साह उसे हथियार लाकर देता है. उसके निशान देही पर छापेमारी कर चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव से अरविंद साह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों को धंधेबाज एक हथियार पर 500-1000 अधिक रुपये मिलने को लेकर खरीद-बिक्री करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें