22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग मामले में सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस ने बिंद टोली मोहल्ला स्थित उनके घर से की गिरफ्तारी

आरा.

टाउन थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला स्थित उनके घर से बुधवार की रात की. गिरफ्तार अभियुक्तों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी रामजी के दो पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल, सौरभ राज उर्फ साहिल एवं उसी मुहल्ले का निवासी दसई राम उर्फ टूना है.

पुलिस के अनुसार दसई राम उर्फ टुना अप्राथमिकी अभियुक्त बताया जा रहा है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा प्रेस बयान जारी कर दी गयी. बता दें कि इसी वर्ष टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी जय प्रकाश ठाकुर की पत्नी डौली देवी के दरवाजे पर फायरिंग की गयी थी. इसके पश्चात डौली देवी द्वारा टाउन थाना में जान मारने की नीयत से दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए शुभम यादव सौरभ यादव उर्फ साहिल सहित एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से तीनों फरार चल रहे थे. वहीं, पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूर्व में इस घटना में शामिल सूरज कुमार को पुलिस एक देसी पिस्टल एवं पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान उसने अप्राथमिकी अभियुक्त दसई राम उर्फ टुना का नाम बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel