15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एस ड्राइव के तहत पुलिस ने 87 आरोपितों को पकड़ा

17 आरोपितों ने किया कोर्ट में जाकर सरेंडर

आरा.

पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित अन्य गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुल 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस के दबाव के कारण 17 अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर भी किया है. इसकी जानकारी एसपी मिस्टर राज ने प्रेसवार्ता कर दी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि हम लोगों का प्रयास है की गिरफ्तारी ज्यादा-से-ज्यादा सुनिश्चित करें. इस क्रम में पुलिस द्वारा कल भी 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस दबिश के कारण 15 अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर किया था. एक दिन में पुलिस द्वारा 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और 17 अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ हर थाने को एक टारगेट दिया गया है और टारगेट बेस पर जिले के सभी थानों को गिरफ्तारी करनी है. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी करनी है.

अगिआंव मोड़ पर वाहन जांच के दौरान तीन शराबी धराये

गड़हनी

. मंगलवार की रात आठ बजे आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान रात 10 बजे तक चला. सभी गाड़ियों को रुकवाकर गाड़ी के कागज, लाइसेंस की जांच की गयी. बता दें कि अगिआंव मोड़ पर आरा से आनेवाले व अगिआंव के रास्ते अरवल जानेवाले सहित डिहरी व सासाराम से भी गाड़िया पटना की तरफ वहीं से गुजरती हैं. इस लिये पुलिस के द्वारा अक्सर यहां पर चेकिंग की जाती है. चेकिंग के क्रम में तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराबियों में चंद्रमा सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी, नवीन कुमार पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा निवासी व तीसरा वीरबहादुर सिंह गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी निवासी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel