आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मुहल्ले से रविवार को चोरों ने एक पल्सर बाइक की चोरी कर ली. इस संदर्भ में वाहन मालिक द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.आवेदन में नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज नगर मझौंवा निवासी आनंद मोहन सिंह ने कहा कि वह 28 दिसंबर की सुबह अपने रिश्तेदार के यहां सुंदर नगर गये थे. वहां वे अपनी बाइक बाहर खड़ी कर रिश्तेदार से मिलने गये थे, तभी चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

