आरा
. आरपीएफ दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार आरा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में आरपीएफ ने आरा जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा.उसकी तलाशी लेने पर उसके पहने पैंट से एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसका लॉक खोलने पर वह सफल नहीं हुआ. पूछने पर स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल उसने किसी रेल यात्री का चोरी किया है. तत्पश्चात उसे गिरफ्तार किया गया और उसने अपना नाम मनोज राय ग्राम महकमपुर बारा थाना मुफस्सिल जिला भोजपुर बताया.तत्पश्चात उसे अग्रिम कार्यवाही वास्ते जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

