कोईलवर.
अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को कोईलवर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव चक सेमरिया गांव में छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में एक महिला के घर से अवैध हथियार बरामद किये गये, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरस्वती देवी, पति संजय बिंद के घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में घर से एक 315 बोर की राइफल एवं एक एकनाली बंदूक बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों हथियारों को जब्त करते हुए सरस्वती देवी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. बरामद हथियारों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इस मामले में कोईलवर थाना कांड संख्या 296/25 दर्ज की गयी है. आरोपित के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 25(1-ब) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की गयी. पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद हथियारों के स्रोत की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

