21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल में बंद कुख्यात शेरू और चंदन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस

दोनों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने दी अर्जी, जल्द होगी पूछताछ

आरा.

चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड में पुलिस जेलों में बंद कुख्यात शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उसके लिए पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट पहुंची है. इधर, लूटकांड में दोनों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस को प्रोडक्शन वारंट भी मिल गया है. ऐसे में पुलिस रिमांड करने के लिए जल्द पश्चिम बंगाल जायेगी. बता दें कि 10 मार्च को शहर के शीशमहल गोपाली चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोल अपराधियों द्वारा करीब 10 करोड़ के आभूषण की डकैती की गयी थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों आभूषण के अलावे कुछ नकदी और एक सिक्युरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था. हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी दोनों अपराधियों के पास से लूटे गये दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था. उनकी निशानदेही पर गार्ड का हथियार भी बरामद कर लिया गया था. बाद में लाइनर, घटना में शामिल अपराधियों को पनाह देने वाले और एक रिसीवर सहित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी जब्त की गयी थी. इधर,गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में घटना में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और बक्सर निवासी शेरू सिंह का भी नाम सामने आया था. उस आधार पर पुलिस दोनों से पूछताछ करने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel