आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव स्थित बगीचे में शुक्रवार की सुबह आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही गांव में आसपास की इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व. बिफई मुसहर का 23 वर्षीय पुत्र मुलकू मुसहर है. वह मजदूरी करता था. इधर, मृतक की भाभी धनमुनिया देवी ने बताया कि करीब दो वर्ष से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है. गुरुवार को वह घर से गुस्सा होकर अपनी बहन के घर बौलीपुर गांव चला गया था. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसका शव बौलीपुर गांव स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. वहीं युवक की मौत कैसे हुई? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत फांसी लगाकर होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटा था. उसकी शादी हो चुकी थी. उसकी पत्नी व एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है