बिहिया.
थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से लगभग दो सौ मीटर दूर नहर से विगत चार दिन पूर्व 15 वर्षीय किशोर के शव बरामदगी मामले में मृतक के पिता सुरेश यादव के बयान पर छह दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बिहिया पुलिस व डीआइयू की टीम मामले की गहनता से तहकीकात करते हुए नामजद लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.मालूम हो कि बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र मनु यादव गत् 11 अगस्त को अपने घर से दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकला था जो कि तीन दिन बाद तक घर नहीं लौटा. इस बीच पुलिस को नहर में शव होने की सूचना मिली जिसकी पहचान मनु यादव के रूप में की गयी. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाकर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

