सहार.
चौरी पुलिस ने डिलियां लख के समीप से भारी मात्रा में पिकअप पर लदा विदेशी शराब जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा डिलियां लख के समीप थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान लगाया गया, जहां पुलिस ने एक 407 गाड़ी को रुकवाया गया जहां जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने 1539 लीटर रॉयल स्टॉक विदेशी शराब बरामद की, जहां पुलिस ने चालक गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी निवासी स्वर्गीय सिद्धनाथ सिंह के पुत्र सुबोध सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं, गाड़ी एवं शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रॉयल स्टॉक विदेशी शराब 750 एमएल और 375 एम एल के बोतल में पैक 1539 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

