आरा.
महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, फुटाब अध्यक्ष डॉ केबी सिन्हा, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ राजू मोची व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ नरेंद्र प्रताप पालित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जूही, जागृति ,अंजलि, सुनिधि, प्राची ने कुलगीत प्रस्तुत किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ नरेंद्र प्रताप पालित द्वारा मुख्य अतिथि प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी का स्वागत शॉल ,प्रतीक चिन्ह व पौधा देकर किया. माननीय कुलपति महोदय अपनी विनम्रता प्रदर्शित करते हुए फुटाब अध्यक्ष डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा का स्वागत शॉल ,स्मृति चिन्ह व पौधा देकर किया. मुख्य अतिथि प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने खेलों के इतिहास व खेल भावना पर प्रकाश डाला. वर्तमान में सम्मान भावना के समाप्त होते जाने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की व बताया कि यदि आपको सम्मान चाहिए तो पहले दूसरों का सम्मान करना सीखें व जो व्यक्ति दूसरों की प्रशंसा करता है वह स्वयं प्रशंसा के योग्य होता है. आरंभ में खेल केवल अभिजात्य वर्ग के लिए था लेकिन आज यह प्रत्येक वर्ग व प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच चुका है. अंत में उन्होंने महाविद्यालय व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. आयोजन सचिव डॉ रूपाली गुप्ता ने बताया कि कुल 8 टीम ने भाग लिया जिसमें 4 पुरुष टीम एवं 4 महिला टीम हैं. आज तक के खेल के अनुसार पुरुष वर्ग में एचडी जैन कॉलेज आरा ने पीएमजे कॉलेज आरा को 3–0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया एवं जगजीवन कॉलेज आरा ने एसबी कॉलेज आरा को 3–0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. महिला वर्ग में एम एम महिला कॉलेज आरा ने एचडी जैन कॉलेज आरा को 2–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं जगजीवन कॉलेज आरा ने एसबी कॉलेज आरा को 2–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रूपाली गुप्ता ने किया. समारोह में महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ कमल कुमारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ सादिया हबीब, डॉ विजयश्री, डॉ शिखा अवस्थी, डॉ स्नेहा शर्मा, डॉ सुधा निकेतन रंजनी, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ शिखा, डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ रजनी नर्सरियां, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ मीरा रानी, डॉ राजबाला, डॉ अमरेश कुमार, डॉ जुगल किशोर, डॉ रमेंद्र सिंह, डॉ तबस्सुम बानो, डॉ अमृत जायसवाल, डॉ शुमैला फातिमा, राघवेंद्र नारायण, अमरजीत , पीटीआई यशवंत सिंह, अंजू कुमारी, छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

