आरा.
डॉ भीमराव आंबेडकर जनसंवाद रथ यात्रा कार्यक्रम पूरे बिहार में भ्रमण करते हुए रविवार को जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी के नेतृत्व में जिले में पहुंचा. अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के चरपोखरी प्रखंड के ग्राम नगरी महादलित टोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भोजपुर के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा किया गया. संचालन प्रकोष्ठ के चरपोखरी प्रखंड अध्यक्ष शंकर राम ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिहार के उपाध्यक्ष रामप्रवेश राम उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अपने संबोधन में बिहार सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताये. उपस्थित लोगों में प्रदेश महासचिव लालमुनि राम, प्रदेश सचिव श्रीकांत राम, जिला उपाध्यक्ष राजबलम राम, करुणा राम, प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम, मनोज कुमार निराला, आरती देवी, मदन यादव, रामकवल राम, छबिलाल राम, आदि हजारों महादलित समुदाय के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

