गड़हनी.
फाइलेरिया जांच करने को लेकर बुधवार की रात में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रकाश कुमार रजक के नेतृत्व में रात्रि ब्लड संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़हनी अंतर्गत बगवां गांव में आंगनबाड़ी कोड 14 पर हुआ. कार्यक्रम में 71 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. जबकि बगवां से तीन सौ ब्लड सैंपल लेना है. इसके लिये दूसरे दिन बगवां पंचायत के किसी अन्य गांव में कार्यक्रम किया जायेगा. रात में लोगों से लिये गये ब्लड सैंपल से फाइलेरिया रोग की जांच की जायेगी. जिसका रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आयेगा उनको स्वास्थ्य टीम अपनी देख रेख में इलाज शुरू करेगी. ब्लड संग्रह को लेकर गड़हनी प्रखंड में दो गांवों का चयन किया है, जिसमें एक सेंटिनल साइट काउप एवं रैंडम साइट बगवां है. दोनों साइट से तीन-तीन सौ यानि कुल छह सौ लोगो का सैंपल लेना है. बता दें कि पिछले वर्ष भी फाइलेरिया जांच को लेकर रात्रि ब्लड संग्रह कार्यक्रम किया गया था. इस मौके पर डॉ संजय कुमार (डीआइओ), अजीत पटेल, अनुज कुमार, सोमनाथ ओझा, हिमांशु शेखर, रितेश कुमार, लैब टेक्नीशियन मोहन सिंह, आशा फेसिलेटर सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

