आरा
. जिले के विभिन्न विद्यालयों में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने किया. जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को नशामुक्ति के महत्व, साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीकों, पुलिस द्वारा किये जा रहे सकारात्मक कार्यों एवं आपातकालीन सेवा डायल 112 नंबर के सही उपयोग के बारे में जागरूक करना था, ताकि जिले में सुरक्षित और सजग वातावरण को बढ़ावा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

