Ara Station Development News: ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह सोमवार को स्पेशल सैलून कोच से आरा जंक्शन पहुंचे. उनके साथ दानापुर के DRM विनोद कुमार भी थे. आरा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर एन.के. राय ने प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उनका स्वागत किया.
GM छत्रशाल सिंह ने किया निरीक्षण
GM छत्रसाल सिंह ने DRM विनोद कुमार और ADRM ऑपरेशन आधार राज के साथ पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन की सफाई, प्लेटफॉर्म की व्यवस्था, ट्रेनों के संचालन, यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान से देखा. अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि यात्रियों को सुरक्षित, बेहतर और समय पर सेवा देना रेलवे की पहली प्राथमिकता है.
मॉडर्न टेक्नॉलजी से लैस होगा आरा जंक्शन
निरीक्षण के दौरान GM ने वॉशिंग पिट और पैनल रूम का भी जायजा लिया. इसी दौरान मशीन लर्निंग टेक्नॉलजी पर आधारित मॉडर्न डिपो और वॉशिंग पिट का उद्घाटन किया गया. GM ने कहा कि आने वाले समय में आरा जंक्शन को आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैस किया जाएगा.
आरा जंक्शन से हुई नई शुरुआत
उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए दानापुर मंडल में विकसित नई टेक्नॉलजी की शुरुआत आरा कोचिंग डिपो से की जा रही है. यह आरा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ट्रायल के तौर पर एक एसी-2 कोच में सेंसर लगाए गए हैं. अगर ट्रेन तेज रफ्तार में हो और तापमान बढ़ने से कोई खराबी आए, तो सेंसर तुरंत ऐप के जरिए जानकारी दे देगा, जिससे समय पर सुधार किया जा सकेगा. आगे चलकर यह सुविधा कई ट्रेनों में लागू होगी.
आरा जंक्शन से चलेंगी नई ट्रेनें
GM ने यह भी बताया कि आने वाले समय में आरा जंक्शन से कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. आरा का कोचिंग डिपो मॉडल डिपो के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे रेल यात्रा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जंक्शन पर होंगी ये सुविधाएं
इसके अलावा आरा जंक्शन पर सामुदायिक रेल भवन, मीटिंग हॉल और हेल्थ सेंटर भी बनाया जाएगा. जंक्शन के पैनल रूम को वातानुकूलित किया गया है, जिसका उद्घाटन GM ने किया. करीब एक घंटे तक आरा जंक्शन पर रुकने के बाद GM छत्रसाल सिंह निरीक्षण पूरा कर अपनी स्पेशल ट्रेन से गड़हनी की ओर रवाना हो गए.

