22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंदा, साले की मौत

बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं मोड़ स्थित मॉल के समीप गुरुवार की सुबह हुई घटना

आरा.

बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं मोड़ स्थित मॉल के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया. हादसे में साला की घटनास्थल पर ही की मौत हो गयी. जबकि जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजन द्वारा जख्मी जीजा का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव वार्ड नंबर सात निवासी स्व. अवधेश कुमार राम का 34 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार है, जो एक ठेकेदार थे.

बस की बॉडी के पेंटिंग का ठेका लेते थे. जबकि जख्मी उसके जीजा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी 40 वर्षीय हरेराम कुमार है. इधर, मृतक के चाचा सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपना घर बनवा रहा था. जिसको लेकर गुरुवार की सुबह अपने जीजा हरेराम कुमार के साथ बाइक द्वारा पाइप लाने के लिए बाजार जा रहा था. उसी दौरान जमुआं मोड़ स्थित मॉल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें सरोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके जीजा हरेराम कुमार जख्मी हो गये. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है की मृतक अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी पूर्णिया देवी व दो पुत्री प्रियांशी एवं गुनगुन है. उसकी मां ललिता देवी, पत्नी पूर्णिया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel