सहार.
चौरी थाना क्षेत्र के कोशियर के युवक की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. यहां मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार कोशियर निवासी शंकर महतो के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार अपने रिलेटिव धीरज कुमार के साथ मुफ्ती बाजार पर गुरुवार की शाम घर लौट रहा था, जहां आमने-सामने मोटरसाइकिल की टक्कर में मिथिलेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा मोपती में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा भेजा गया, जहां जख्मी की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर चिकित्सकों के द्वारा पटना रेफर किया गया था. पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को लगभग 10 बजे युवक की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मृत युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी. घटना के बाद मां मीना देवी, पिता शंकर महतो, भाई राजु सिंह, सोनु सिंह, संतोष सिंह,धनीलाल सिंह सहित सभी परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं पंचायत समिति सदस्य कसमुदीन ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

