आरा
. यूथ हाॅस्टल्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया शाहाबाद इकाई की त्रिवार्षिक चुनाव हुआ, जिसमें अध्यक्ष डाॅ सतीश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष डाॅ विजयलक्ष्मी शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ अरशद एकराम, चेयरमैन रमाकांत सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्वेता कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. इस मौके पर बिहार राज्य शाखा के चेयरमैन मोहन कुमार मौजूद रहे. चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य शाखा से अभिजीत पांडेय और अनिल कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. चुनाव पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार ने सभी को निर्वाचित घोषित किया. सोनू कुमारी को सचिव मनोनीत किया गया. वहीं, 11 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. तत्पश्चात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर डाॅ मदन मोहन द्विवेदी, डाॅ रोहित कुमार, लोकनाथ सिंह, अजय जैन, मधुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रीतु सिन्हा, हीरा कुमारी, प्रियंका नाथ, जैनेंद्र कुमार, अखौरी रवींद्र कुमार, शिबू कुमार, रौशन कुमार एवं प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

