25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्ववर्ती छात्रसंघ के सदस्यों की हुई बैठक

पूर्ववर्ती छात्र संघ, जैन कॉलेज एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की बैठक एवं प्रेसवार्ता आरा क्लब आरा में अपराह्न 3:00 बजे से संपन्न हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा. पूर्ववर्ती छात्र संघ, जैन कॉलेज एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की बैठक एवं प्रेसवार्ता आरा क्लब आरा में अपराह्न 3:00 बजे से संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्या एवं पूर्ववर्ती छात्र संघ की उपाध्यक्ष डॉ कमल कुमारी ने किया. बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ के महासचिव डॉ शशि कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 10 मई 2025 को जैन कॉलेज सभागार, आरा में 10:30 बजे से पूर्ववर्ती छात्र संघ का 25वां रजत जयंती सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में परिचर्चा का विषय शिक्षा और शैक्षणिक संस्थान: दशा और दिशा होगा. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के पूर्व दिवस 22 अप्रैल को आरा क्लब आरा में दिन के 10ः30 बजे से विजय दिवस मनाया जायेगा. परिचर्चा का विषय ‘वर्तमान में शाहाबाद की शिक्षा: दशा दिशा’ होगी. परिचर्चा में अतिथियों के अलावे वर्तमान शाहाबाद के शिक्षाविदों एवं आम लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. वक्ताओं ने बैठक एवं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं जैन कॉलेज से शिक्षा ग्रहण किए पूर्ववर्ती छात्र आज पूरे देश में अपने विलक्षण प्रतिभा से कॉलेज का नाम रौशन कर रहे है. हमें उम्मीद है कि वे विश्वविद्यालय एवं कॉलेज को अपना सहयोग प्रदान करेंगे ताकि वीर कुंवर सिंह के नाम को रौशन करने के साथ-साथ जैन कॉलेज अपने पुराने गौरव को वापस पाने में सफल हो सके. बैठक में पूर्व प्राचार्या, महिला कॉलेज, प्रो कमल कुमारी, प्रो नंदजी दूबे, प्रो बलराज ठाकुर, आचार्य मधेश्वर पाण्डेय, पूर्व डीन, प्रो पारस राय, क्षत्रिय स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ रेणु मिश्रा, पूर्व प्रचार्या डॉ कंचन प्रभा सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ ममता मिश्रा, डॉ जंगी सिंह, ओम प्रकाश मुन्ना, डॉ विमल कुमार सिंह, भास्कर मिश्रा, अजय कुमार तिवारी ‘मुनमुन’, अमरेंद्र कुमार, निखिल कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जैनेंद्र कुमार, चतुरानन ओझा, देवेंद्र प्रसाद यादव एडवोकेट, शशि कान्त तिवारी, गुन्जय कुमार, सुनील कुमार, इत्यादि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel