आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने निर्माणाधीन सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गति तेज करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान विद्युत कनेक्शन, साज-सज्जा और मरम्मत कार्यों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया. इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा, पावर ग्रिड के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति प्रमंडल), नजारत उप समाहर्ता भोजपुर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.वीडियो कॉफ्रेंसिंग के नीलाम पत्र वादों की समीक्षा : जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दफा 7 नोटिस जारी करने, बॉडी वारंट की संख्या बढ़ाने तथा सभी अभिलेखों को सही तरीके से संधारित करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही, उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सप्ताह में दो दिन कोर्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र प्रशाखा को सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए पंजी 9 एवं पंजी 10 का मिलान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये. इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), स्थापना उप समाहर्ता, एलडीएम, बैंक प्रतिनिधि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिलाधिकारी ने की 16 अपीलीय मामलों की सुनवाई :
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम,2015 अंतर्गत द्वितीय अपील में कुल 16 अपीलीय मामले की सुनवाई की, जिसमें से मुख्यतः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामिण विकास विभाग से संबंधित मामले रहें. जिनमें से कुल 6 मामलों को निष्पादित किया गया.जनता दरबार में 44 लोगों की सुनी समस्याएं :
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में कुल 44 लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

