आरा.
पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने शुक्रवार को नवीन पुलिस केंद्र में रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बल के अनुशासन और दक्षता की बारीकी से समीक्षा की. इसके अलावे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस केंद्र परिसर में स्थित कोत शाखा का भी गहन निरीक्षण किया गया. सभी हथियारों तथा उन महत्वपूर्ण वस्तुओं के रखरखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

