आरा.
आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के बाघी पाकड़ गांव मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी एएनएम को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से पीरो थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी रमेश सिंह की 46 वर्षीया पत्नी उषा कुमारी है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बहिरो मुहल्ले में वर्ष 2007 से अपना मकान बनाकर रहती थीं. वह पेशे से एएनएम थीं एवं वर्तमान में बाघ पाकड़ पंचायत के शुक्लपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत थी. इधर उनके साथ उसी स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत एएनएम शांति कुमारी ने बताया कि वह शुक्लपुरा स्वास्थ्य उप केंद्र से क्षेत्र में टीका देने के लिए जा रही थी. जाने के क्रम में वह बाघी पाकड़ गांव मोड़ के समीप वह बस से उतरकर सड़क किनारे खड़ी थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उनकी साथी एएनएम शांति कुमारी के द्वारा उन्हें आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका ने वर्ष 2002 में एएनएम के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी. उनको सिर्फ तीन पुत्र अमन कुमार, आकाश कुमार एवं अमित कुमार हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.मौके पर मची रही अफरातफरी : वहीं, इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. आसपास के लोगों की मदद से एएनएम को जख्मी हालत में वाहन में बैठाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है