गड़हनी.
अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने प्रखंड अंतर्गत बराप पंचायत के रमडीहरा गांव में विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर किया. यह सड़क 14 लाख 96 हजार 6 सौ रुपये की लागत से बनायी गयी है. रमडीहरा गांव में ये सड़क शंकर सिंह के घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक बनी है. वहीं बराप पंचायत के मदुरा गांव में अखिलेश राम के घर से भी योगी पासवान के घर होते हुए बलि पासवान के घर तक ईटं सोलिंग व पीसीसी निर्माण कार्य का भी उद्घाटन हुआ, जो 27 लाख 80 हजार के लागत से बना है. विधायक ने कहा कि रोड नहीं होने के कारण कई गांवों के छोटे-छोटे बच्चों को बरसात के दिनों में स्कूल जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बच्चे पढ़ने जाते वक्त रास्ते में ही गिर जाते थे. टीचर और ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी होती थी. हमलोगों ने वादा किया था कि इस गांव से स्कूल जानेवाले रास्ते को बरसात से पहले बनायेंगे और आज रोड बनकर तैयार हो गया, जिसका आज उद्घाटन भी हो गया. रोड बनने से ग्रामीण जनता और स्कूली बच्चे बहुत उत्साहित है और काफी खुश हैं. इस मौके पर गड़हनी प्रखंड सचिव राम छपित राम, चरपोखरी प्रखण्ड सचिव महेश राम, जिला परिषद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव,ब्लॉक कमेटी सदस्य सम्राट ,माले नेता भीम पासवन,रामबाबू यादव ,अवधेश कुमार के साथ महागठबंधन के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है