गड़हनी. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सिम्बोसिस स्कूल सेमरांव के पास हो रहे साप्ताहिक हनुमत प्राणप्रतिष्ठात्मक यज्ञ पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया. पूर्णाहुति को लेकर आज सैकड़ों महिला व पुरुष भक्तों ने सुबह हवन व पूजा-पाठ की. इसके बाद भंडारा शुरू हुआ. यज्ञ के अंतिम दिन प्रखंड के कई गांवों से आये हजारों ग्रामीण जनता, साधु संतों व राहगीरों ने भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही यज्ञ समापन पाए प्रसाद वितरण किया गया. बता दे की ये यज्ञ 7 अप्रैल से श्री श्री 1008 भागवतानंद जी महाराज के सानिध्य में हो रहा था. यज्ञ में प्रतिदिन अयोध्या से आए संतो के द्वारा प्रवचन व कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन भी किया जा रहा था. बीती रात रात भर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले से आये चंदन यादव, बलिया से रितु राय, दीपक कुमार मिश्रा सहित कई कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. वही बिहार के मशहूर ऐंकर रविरंजन राय ने अपनी सुरीली आवाज से लोगो को खूब झुमाया व तालियां बटोरीं. वही यज्ञ के संयोजक राजद नेता श्रीनिवास यादव ने सफलता पूर्ण यज्ञ करने के लिए सभी कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों को धन्यवाद भी दिया और कहा कि आज कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था मे बजरंगबली का मंदिर पड़ा था, लेकिन मैं ठान लिया कि मंदिर का नवनिर्माण जल्द करवाऊंगा और ग्रामीणों के सहयोग से पूरा भी हो गया. साथ ही कहा कि कोई काम करने को ले आप आगे आइये उसके बाद काम अपने आप हो जाता है. अयोध्या, बनारस,बक्सर सहित कई जगहों से साधु संत आये हुए थे. उनकी रहने ठहरने का समुचित व्यवस्था कमेटी की तरफ से किया गया था. प्रसाद खिलाने के बाद सभी साधु संतों की कमेटी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर विदाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है