आरा.
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की सुबह क्रेन के नीचे दबकर एक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी तैयब मियां के 20 वर्षीय पुत्र इब्रान अली के रूप में हुई. वह पेशे से क्रेन चालक था. मृतक के पिता तैयब मियां ने बताया कि इबरान डेढ़ माह पहले बक्सर के ब्रह्मपुर में क्रेन चलाने के लिए आया था. बुधवार की सुबह ठेकेदार ने फोन कर उनके बेटे की मौत की सूचना दी. वहीं, मृतक के साथी प्रकाश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इबरान सुबह क्रेन से सरिया उठा रहा था, तभी क्रेन अचानक पलट गयी और वह उसके नीचे दब गया. गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक अपने दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. परिवार में मां शमीमा खातून, भाई अजहर अली और बहन मुस्कान परवीन हैं. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां शमीमा खातून और परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

