20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में सड़क हादसे में राजद के अगिआंव प्रखंड अध्यक्ष की मौत

मौत की सूचना पर गांव सहित आसपास में शोक की लहर

अगिआंव/अरवल.

सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवथा गांव निवासी अगिआंव के राजद प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजनबिगहा गांव के समीप सोन कैनाल नहर के मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह ताजनबिगहा गांव के समीप कलेर दिशा से आ रही टाटा पंच कार अनियंत्रित होकर पेड़ में ठोकर मार दी, जिसमें राजद नेता की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि राजद नेता अपने फुआ के बेटा के रिसेप्शन से लौट रहे थे. घटना में कलेर निवासी प्रिंस कुमार और आरा निवासी सोनू कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत राजद प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सहार थाना क्षेत्र के सेवथा निवासी रेलवे स्टेशन मास्टर पद पर कार्यरत उमेश रजक व पूर्व प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव समेत आसपास के क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया. बता दें कि 26 नवंबर को उनके फुफेरे भाई प्रिंस कुमार की शादी भोजपुर के रतनपुर गांव में संपन्न हुई थी. उसके बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. रिसेप्शन में अपने ही कार चला कर खुद गौतम कुमार शामिल हुये थे. मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली रो-रो कर बुरा हाल है. युवक की मृत्यु पर सेवथा पंचायत मुखिया गजेंद्र सिंह, जिला पार्षद मंजू गुप्ता, पूर्व रणधीर सिंह उर्फ पहाड़ी सिंह, वीरेंद्र सिंह, पंचायत पूर्व मुखिया डॉ आशा रानी, गौरी शंकर शर्मा, संतोष यादव, नंदजी साह समेत अन्य जनप्रतिनिधि व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें