कोईलवर.
1942 की अगस्त क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेते शहीद हुए शहीद कपिलदेव राम की शहादत की 83वीं वर्षगांठ मनाया गया, जिसपर उन्हें शिद्दत से याद किया गया. शहीद कपिलदेव राम स्मारक समिति के सचिव रमेश राम की अगुवाई में बुधवार की सुबह शहीद कपिलदेव चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इसके बाद स्थानीय प्रबुद्धजन, पत्रकार, शहीद के परिजन और छात्रों का दल टीबी सेनेटोरियम स्थित उनके स्मारक स्थल पर पहुंचा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया. इसके बाद सभी लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान शहीद के परिजन शिवचरण पासवान, अशोक पासवान, अरविंद,सोनू, सौरभ, राजेंद्र गुप्ता, पत्रकार नीरज, दीपक, जितेंद्र भारती समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

