13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : नमारपीट के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा टोला मुहल्ले में मंगलवार की सुबह हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा टोला मुहल्ले में मंगलवार की सुबह हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक पक्ष के शिवपरसन राम के बयान पर चंदवा टोला निवासी भोला राम, विपुल राम, गब्बर राम, मुन्ना राम, बिजुल एवं मिलन सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शिवपरसन के द्वारा गली के विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के भोला राम के बयान पर शिवपरसन पासवान, गुड्डू पासवान, सुरेंद्र पासवान, राम बाबू, मनीष पासवान सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने एक पक्ष से चंदवा टोला निवासी शिवपरसन राम एवं दूसरे पक्ष से भोला राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सुल्तानपुर गांव के बधार में मिला अज्ञात शव का कंकाल

गड़हनी. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के बाहर बधार में एक सड़ा हुआ शव मिला है, जो कंकाल हो चुका है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद किया और आरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया. बताया कि इस कंकाल को आरा से पटना लेब्रोटरी में जांच को ले भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत दिनों से पुआल के टाल में छुपाकर रखा हुआ था जिसकी वजह से शव सड़ गया है और खाली कंकाल ही बचा हुआ है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

शराब पीकर हंगामा करने के मामले में तीन को भेजा जेल

सहार. स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के मामले में तीन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुलजारपुर निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार, नंदकिशोर शर्मा के पुत्र संतोष कुमार और ननउर निवासी स्व बालेश्वर सिंह के पुत्र महेन्द्र सिंह शराब पीकर हो हंगामा कर रहे थे, जहां सूचना मिलने पर तीनों शराबी को गिरफ्तार किया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.

पुलिस की गाड़ी पर हमला करने का आरोपित गिरफ्तार

सहार. स्थानीय पुलिस ने ननउर से पुलिस की गाड़ी पर हमला करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. विगत माह सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायता के लिए पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया था. इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया था. मामले में 16 नामजद और एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने ननउर निवासी बबन पासवान के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel