आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने निर्देश दिया है कि अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण नियमावली 2019 यथा संशोधित 2024 के सुसंगत नियमों के तहत जब्त किये गये वाहनों की नीलामी, जो है ,जहां है, जैसे है के आधार पर आठ जनवरी को समाहरणालय के सभाकक्ष में सुबह 11:00 बजे की जायेगी.नीलामी में भाग लेनेवाले व्यक्तियों को 24 दिसंबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक समाहर्ता के कार्यालय में निर्धारित अग्रधन राशि के साथ अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, जीएसटी निबंधन, आचरण प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति तथा खनन बकाया नहीं है, रहने संबंधी प्रमाणित शपथ पत्र देना होगा. अग्रधन की राशि का बैंक प्राप्त आवेदन के साथ जमा करना होगा, जो मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर भोजपुरी के नाम से देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

