आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव में शनिवार की शाम नशे में धुत पति ने पहले पत्नी की पिटाई की. उसके बाद आग लगाकर जलाने का असफल प्रयास किया. हालांकि परिवार के लोगों द्वारा उसकी साड़ी में लगे आग बुझाया गया और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद डायल-112 नंबर पर कॉल कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव वार्ड नंबर-13 निवासी मनु राम का 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह नशे धुत होकर घर आया. उसी बीच किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी बहस हुई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पिटाई कर दी तथा उसके साड़ी में आग लगा दी. तभी घर में मौजूद अन्य सदस्यों ने आग को बुझाया. हत्या के प्रयास में फरार आरोपियों के घर चिपकाया गया इश्तेहार आरा. नवादा थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपितों के घर शनिवार को इश्तेहार चस्पाया. उक्त आरोपितों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी डीलर का पुत्र टिंकू उर्फ रजनीश एवं उसी मोहल्ले का निवासी देव कुमार है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपित सरेंडर नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 5 मार्च की रात नवादा थाना क्षेत्र के गौतमबुद्ध नगर गोढना रोड निवासी गोविंद कुमार वर्मा का पुत्र अभिनय कुमार वर्मा अपने दोस्त राजकिशोर के साथ अपने मोहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर के पास बाइक के साथ खड़ा था और वहां पर पहले से भी तीन लड़के खड़े थे. उस बीच उक्त लड़कों द्वारा उनके बेटे अभिनय कुमार को गोली मार दी गयी थी. इसके बाद गोविंद वर्मा के द्वारा उक्त दोनों आरोपित देव कुमार एवं टिंकू उर्फ रजनीश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

