आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सहित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लंबित पेंशन मामलों का समयबद्ध निष्पादन, दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड निर्माण में तेजी लाने तथा अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में रिक्तियों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने अपर समाहर्ता को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए तिलाठ, पीरो में चिह्नित तीन एकड़ भूमि की मापी कराने का निर्देश दिया. जबकि सीओ को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवास एवं अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की भूमि का मापी कराने का आदेश दिया. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को महादलित टोलों में विशेष कैंप के माध्यम से आधार कार्ड, आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है