15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलभरी के साथ छिनेगांव में शुरू हुआ प्राणप्रतिष्ठा सतचंडी यज्ञ

यज्ञ को लेकर गांव के लोगों में दिख रहा उत्साह

बड़हरा

. प्रखंड अंतर्गत गजियापुर पंचायत के छिनेगांव में मां काली एवं श्रीग्राम देवी प्रतिष्ठात्मक सतचंडी यज्ञ को लेकर रविवार को जलभरी यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा मंदिर परिसर से रंग-बिरंगे परिधानों में करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालु सुसज्जित होकर सिर पर कलश लिए हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ निकले. करीब दो किलोमीटर कि लाइन में श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए गजियापुर, सिन्हा बाजार होते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सिन्हा गंगा घाट पहुंचे, जहां गंगा स्नान कर कलश में जल लेकर वैदिक मंत्रोच्चार से कलश में जलभरी किया. उसके पश्चात सभी श्रद्धालु पुनः वाहन व पैदल चलकर मंदिर परिसर में पहुंचकर कलश को स्थापित किया. यज्ञ का आयोजन 30 मार्च से प्रारंभ होकर सात अप्रैल तक चलेगा. 31 मार्च को पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश, एक अप्रैल को देवी पूजन एवं अरणी मंथन, दो को मंडप पूजन एवं दुर्गा पाठ, तीन को मूर्ति संस्कार ग्राम भ्रमण, चार को प्राण प्रतिष्ठा, पांच को मंडप पूजन, कीर्तन व रामायण दुगोला, छह अप्रैल को पूर्णाहुति व 31 मार्च से चार अप्रैल तक कथा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. देवी जागरण सात अप्रैल को होगा. जहां विष्णु ओझा, बबुआ विनोद, रंजीत सिंह, रानी सिंह, अंजली सिंह अंजल के देवी गीत से भक्त झूम उठेगें. यह महायज्ञ आचार्य शशि भूषण पांडेय के सानिध्य में किया जा रहा है. इस दौरान वाराणसी के श्रवण दास जी महाराज और हरिद्वार से बैकुंठ नाथ जी महाराज द्वारा 5 दिनों तक प्रवचन किया जायेगा. जहां उनके मुख से श्रद्धालु कथा वाचन सुनेंगे. दुगोला कार्यक्रम बलिया जिला के सुरेंद्र सिंह और आरा जिला के सुरेश तिवारी का मुकाबला देखने को मिलेगा. मंदिर को देखने के लिए भारी संख्या में जुटने का अनुमान है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झूला, चरखी समेत बड़ी दुकानों सजने लगी है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel