13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रारंभिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीइओ से मिला संघ प्रतिनिधिमंडल

कई मांगों से संबंधित डीइओ को सौंपा गया ज्ञापन

आरा.

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय, नवादा में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने की. बैठक में राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चाएं हुईं. साथ ही संघ के सांगठनिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक को सहायक शिक्षक नामकरण करते हुए 9300-34800 का वेतनमान व प्रोन्नति एवं राज्यकर्मी को मिलने वाले तमाम सुविधा समेत विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर जिले के शिक्षकों को गोलबंद किया जायेगा. सभी कोटि के शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. बैठक के पश्चात बकाया 15 प्रतिशत का एरियर भुगतान, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं बकाया वेतन, 2010 के नियोजित शिक्षकों का समतुल्य वेतन निर्धारण, सभी तरह का एरियर भुगतान, अध्यापक शिक्षकों का इन्क्रिमेंट और हाउस रेंट का निर्धारण सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीइओ एवं डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल से मिलकर समाधान करने की मांग की. डीइओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने को आश्वस्त किया. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, सदाकत हुसैन, शंकर कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel