बिहिया.
थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से लगभग दो सौ मीटर आगे नहर से गुरुवार की शाम 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृत किशोर का नाम मनु यादव बताया जाता है, जो बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र था. मृतक के शरीर पर पीटे जाने व गोली मारने का निशान होना बताया जा रहा है.घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार तीन भाईयों में सबसे छोटा मनु यादव ओसाईं में 9वीं कक्षा का छात्र है. परिजनों के अनुसार गत् सोमवार को दोपहर में वह अपने दोस्त के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था फिर वह तीन दिन से गायब था. इस बीच परिजन उसे हर संभव जगह पर खोज कर चुके थे परंतु वह नहीं मिला. इस बीच शाम में पुलिस को सूचना मिली कि नहर में एक शव पड़ा हुआ है. शव सड़ चुका है जिससे दुर्गंध निकल रही थी परंतु परिजनों द्वारा युवक के कपड़े और कड़ा से उसकी पहचान की गयी. शव के पास हीं दो-तीन मृत मवेशियों के शव भी पड़े हुए थे और उन्हीं के बीच किशोर का शव भी पड़ा हुआ था. वहीं घटना के बाद परिजनों से शंका के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है जिससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

