बिहिया. नगर पंचायत कार्यालय बिहिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. विवाद इस बात पर है कि झंडोत्तोलन कौन करेगा और आमंत्रण पत्र पर किसका नाम छपेगा. नगर पंचायत के कनीय पदाधिकारी इस मुद्दे पर डीएम, एसडीएम व विधि विभाग से राय लेने में जुटे हैं, वहीं मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता, जो करीब चार माह से कार्यालय से अनुपस्थित हैं, फोन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन का कार्य मुख्य पार्षद करते रहे हैं, लेकिन फिलहाल मुख्य पार्षद पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा, कार्यपालक पदाधिकारी भी 39 दिनों की छुट्टी पर हैं, जिसके कारण स्वच्छता पदाधिकारी अभिषेक कुमार को कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार मिला है. मुख्य पार्षद की गैरमौजूदगी में आमंत्रण पत्र से उनका नाम हटाने की योजना बनी थी. हालांकि, इसकी भनक लगते ही मुख्य पार्षद ने फोन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करायी. इसके बाद नगर पंचायत ने विधि विभाग से राय मांगी, जो मंगलवार तक मिलने की संभावना बतायी गयी. मामला भोजपुर डीएम और जगदीशपुर एसडीएम तक पहुंचा, जिसके बाद निर्णय हुआ कि आरोप सिद्ध न होने के कारण झंडोत्तोलन मुख्य पार्षद ही करेंगे. नगर पंचायत ने कार्ड पर मुख्य पार्षद का नाम छापने और अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, बिहिया पुलिस ने नगर पंचायत को सूचित किया है कि अगर मुख्य पार्षद झंडोत्तोलन करने आते हैं तो पुलिस को जानकारी दी जाये. ऐसी स्थिति में उनकी गिरफ्तारी की आशंका प्रबल मानी जा रही है. इस कारण स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत में माहौल गर्म रहने की पूरी आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

