23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ara News : भारी वर्षा से नगर जलमग्न, नालियों की सफाई व्यवस्था उजागर

सोमवार सुबह से हुई लगातार झमाझम वर्षा ने आरा नगर को जलमग्न कर दिया. हालात ऐसे बने कि नालियों और सड़कों में फर्क करना मुश्किल हो गया. मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों की गलियां तक पानी में डूबी रहीं और लोग पानी से होकर ही आने-जाने को मजबूर रहे.

आरा. सोमवार सुबह से हुई लगातार झमाझम वर्षा ने आरा नगर को जलमग्न कर दिया. हालात ऐसे बने कि नालियों और सड़कों में फर्क करना मुश्किल हो गया. मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों की गलियां तक पानी में डूबी रहीं और लोग पानी से होकर ही आने-जाने को मजबूर रहे. स्थिति से साफ है कि नालियों की चौड़ाई बढ़ाने और सफाई के दावों पर अमल नहीं हुआ है. जहां आरसीसी नाली की जरूरत थी, वहां पतले ह्यूम पाइप लगाकर औपचारिकता पूरी की गयी. इससे पानी निकासी बाधित हुई और जाम की स्थिति बन गयी. लगातार हुई मूसलाधार बारिश से नगर की गलियां और सड़कें तालाब में बदल गयीं. नालियां पानी निकालने में हांफने लगीं और घरों के बाहर तक पानी भर गया. लोग सुबह से घरों में दुबके रहे और सड़कों पर गाड़ियों व पैदल यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी. नगर निगम के सफाई पर खर्च किये जाने वाले लाखों रुपये के बावजूद पहली ही बड़ी बारिश में सफाई व्यवस्था की हकीकत सामने आ गयी. नये बसे मुहल्लों की स्थिति और भी खराब रही. पानी व कीचड़ के कारण आवागमन मुश्किल हो गया. आसमान में बादल लगातार छाये रहे, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी. वर्षा ने नगर में त्राहिमाम की स्थिति पैदा कर दी.

पतली बनायी गयी हैं नालियां : हालात ऐसे हैं की नगर निगम द्वारा कई जगह काफी पतली नालियों का निर्माण कराया गया है. कई जगह ऐसी है, जहां खुला आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाना था, वहां आरसीसी ह्यूम पाइप लगा कर खाना पूर्ति कर दी गयी है. इससे पानी नहीं निकल पाता है.

कार्यालय व विद्यालयों में उपस्थिति रही काफी कम :

वर्षा के कारण सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, कचहरी, निजी व सरकारी विद्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही. छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं जा पाये. सरकारी कर्मी व निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मी भी काफी कम संख्या में कार्यालय पहुंचे. इससे कामकाज काफी प्रभावित हुआ. कचहरी में जहां मुवक्किलों की संख्या कम थी. वही अधिवक्ताओं की संख्या भी काफी कम थी.

कई घरों में घुसा पानी :

नाले व नालियां जाम रहने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी. इस कारण कई मुहल्ले पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गये थे. वही कई घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. कृष्णा नगर, अवधपुरी, न्याय नगर ,अनाईठ, धनपुरा, धरहरा, रामगढ़िया, भलूहीपुर, बाजार समिति, रामनगर, गौतम नगर, महाराणा प्रताप नगर, वशिष्ठ पुरी, वशिष्ठ नगर, करमन टोला, राजेंद्र नगर, चौधरीयाना, मीरगंज सहित सभी मुहल्लों में पानी लबालब भरा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel