पीरो.
शिक्षा विभाग ने नये शैक्षणिक सत्र में 9वीं से 12वीं तक के लिए शुल्क संरचना लागू की है. बावजूद इसके कतिपय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क के रूप में निर्धारित दर से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. उच्च माध्यमिक विद्यालय तार के एक छात्र ने नौवीं कक्षा में नामांकन शुल्क के रूप में निर्धारित 420 रुपये की जगह 500 रुपये की वसूली किये जाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक से कारण पूछा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलनेवाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लिए पुनरीक्षित शुल्क संरचना लागू की गयी है. नयी व्यवस्था के अनुसार कक्षा नौ में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 420 रुपये और अनुसूचित जाति/जन जाति के छात्रों को 340 रुपये शुल्क देना होगा. कक्षा 10 में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 340 रुपये व अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए 260 रुपये शुल्क निर्धारित की गयी है. कक्षा 11वीं व 12वीं में अलग-अलग संकाय के लिए अलग-अलग नामांकन शुल्क निर्धारित है. नये निर्धारण के अनुसार कक्षा 11 वीं में कला संकाय के छात्रों के लिए 940 रुपये तथा विज्ञान संकाय के लिए 1200 रुपये नामांकन शुल्क देय होगा. इसी तरह 12वीं में कला संकाय के लिए 850 रुपये तथा विज्ञान संकाय के लिए 1110 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित है. यह शुल्क संरचना राज्य के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक समान रूप से लागू होगी. निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग करनेवाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. Compose:डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

