आरा.
शहर के तनिष्क शोरूम लूटकांड में 15 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश और शेष आभूषण की बरामदगी के प्रयास में जुटी है. इसे लेकर गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को उठाया भी गया है. सूत्रों के अनुसार वह बड़हरा थाना क्षेत्र एकौना गांव का रहनेवाला है. उसे बबुरा क्षेत्र से पकड़ा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी पुलिस पुष्टि नहीं है. इधर, शोरूम से 10 करोड़ के सोना लूट के इस मामले में जम्मू, छत्तीसगढ़ और दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार 10 अपराधियों को पूछताछ के बाद देर शाम जेल भेजे जाने की तैयारी की थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ का पूर्णिया तनिष्क शोरूम और पटना के ज्वेलरी शॉप में लूटपाट में संलिप्तता सामने आयी है. उस आधार पर पूर्णिया पुलिस के एक अधिकारी कांड के अनुसंधान के लिए आरा पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्णिया पुलिस सूरज मंडल सहित कुछ अन्य अपराधियों में वहां के तनिष्क शोरूम लूटकांड में रिमांड करने में जुटी है. बता दें कि पुलिस द्वारा तकनीकी सूत्र के जरिए छत्तीसगढ़, जम्मू और दिल्ली एनसीआर से दो रोज पूर्व 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बालादास मठ गांव निवासी नितिन कुमार, सराय थाने के कल्याणपुर गांव निवासी गौरव कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी मो. चांद, महुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार राजापाकर थाने के बाकरपुर बिकनपुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत, सदर थाना क्षेत्र के हरौली कचहरी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ खुदु उर्फ पगला, तिसियोता थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ छोटू, उसी गांव के हिमांशु कुमार और अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है