आरा. उदवंतनगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान मलथर गांव निवासी बहादुर सिंह उर्फ रूखा सिंह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर उसके फरार साथी के घर से एक देसी कट्टा, तीन मैगजीन, पिस्टल का एक बैरल, दो कारतूस, 24 खोखे और एक मिसफायर गोली बरामद की गयी है. फरार आरोपित की पहचान उसी गांव के निवासी स्व. मिंटू सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार रोशन कुमार के पास से एक आइफोन भी बरामद किया गया, जिसमें अवैध हथियारों के कई फोटो और वीडियो मिले हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अभिषेक कुमार के साथ मिलकर हथियारों की खरीद-बिक्री करता है. पुलिस अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी राज ने मंगलवार को प्रेस बयान में बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि मलथर गांव में रोशन कुमार और अभिषेक कुमार को अवैध हथियार और गोलियों के साथ देखा गया है. दोनों सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने और तस्करी में संलिप्त हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में दारोगा नीतीश कुमार और अमर कुमार सिंह की टीम ने पुलिस बल के साथ अभिषेक कुमार के घर के पास छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अभिषेक और रोशन भागने लगे. पुलिस ने रोशन को पकड़ लिया, लेकिन अभिषेक भागने में सफल रहा. रोशन के आईफोन की जांच में अवैध हथियारों की तस्वीरें और वीडियो मिले. पूछताछ में रोशन ने बताया कि अभिषेक कुछ हथियार लेकर फरार हो गया, जबकि बाकी हथियार उसके घर में रखे थे. रोशन की निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन मैगजीन, पिस्टल का एक बैरल, 24 खोखे और एक मिसफायर खोखा बरामद किया. इस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और इस गैंग के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

