आरा.
आरा के तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की लूट मामले में जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गयी है़ दोनों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से शनिवार की शाम रिमांड पर लिया गया है़ कोर्ट की ओर से 48 घंटे तक दोनों से पूछताछ करने की अनुमति दी गयी है. इधर दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस लूट में पूर्व में गिरफ्तार और आरा जेल में बंद छह अन्य अपराधियों से भी पूछताछ की तैयारी में जुटी है. पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट की ओर से उन छह अपराधियों से भी दो दिनों तक की पूछताछ के लिए रिमांड देने की अनुमति दे दी गयी है. माना जा रहा है कि उन छह अपराधियों को पूछताछ के पुलिस सोमवार को रिमांड पर लेने वाली है. बताया जा रहा है कि पुलिस शेरू सिंह और चंदन उर्फ प्रिंस से पूछताछ का क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए गिरफ्तार छह अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की लूट की पुलिसिया अनुसंधान में शेरू और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का नाम आया था. पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से ही बक्सर निवासी शेरू सिंह और वैशाली निवासी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस द्वारा लूट की साजिश रची गयी थी. लूट कांड का पूरा ब्लू प्रिंट इन दोनों ने ही तैयार की थी. उस आधार पर पुलिस द्वारा दोनों को केस में रिमांड करने के साथ ही पूछताछ करने की कवायद तेज की गयी थी. पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट द्वारा 26 मार्च को दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. उस आधार पर दोनों को गुरुवार को पुरुलिया जेल से आरा कोर्ट लाया गया था. उसके तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लेने की अर्जी सीजेएम कोर्ट में दी गयी. उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की ओर से शुक्रवार को पुलिस को दोनों की दो दिनों की रिमांड दी गयी है. बता दें कि 10 मार्च को शहर के सबसे व्यस्त नगर थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के समीप स्थित तनिष्क शोरूम में धावा बोलकर अपराधियों ने करीब दस करोड़ के आभूषण लूट लिया था. एक गार्ड की राइफल भी छीन ली गयी थी. हालांकि कुछ घंटे के भीतर भी पुलिस द्वारा बड़हरा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके पास से लूटे गये दो झोला आभूषण, घटना में इस्तेमाल पिस्टल और एक बाइक भी बरामद किये गये थे. बाद में उनकी निशानदेही पर गार्ड की राइफल भी बरामद कर ली गयी थी.आरा. तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की लूट में पुलिस द्वारा एक अन्य मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बांका जिले का रहने वाला रॉकी बताया जा रहा है. उसे पूर्णिया से शनिवार को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार लूट की घटना में शामिल रॉकी नाम के अपराधी को पूर्णिया से दबोचा गया है. उसे आरा लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रॉकी लूट पाट के दौरान शोरूम में मौजूद था. सीसीटीवी फुटेज में भी उसे देखा जा रहा है. उसमें पिस्टल के बल पर उसे गार्ड के साथ मारपीट करते और छीनी गयी राइफल के साथ देखा जा रहा है. बता दें कि लूट की इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एनकाउंटर में गैंग लीडर चुनमुन झा की गोली लगने से मौत हो गयी. हालांकि रॉकी सहित चार-पांच अपराधी फरार चल रहे हैं. उसे लेकर पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा विभिन्न जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में रॉकी को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

