32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बखोरापुर में हिंदू नववर्ष उत्सव का हुआ आयोजन, गंगा आरती की गयी

गंगा आरती, दीपोत्सव के बाद देर रात तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम

Audio Book

ऑडियो सुनें

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर गांव स्थित प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में रविवार की देर रात तक हिंदू नववर्ष उत्सव का आयोजन बीजेपी के नेता सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस के प्रचारक राणा प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, आरा की मेयर इंदु देवी समेत कई गण्यमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान सबसे पहले पूर्व सैनिकों और उनकी वीरांगनाओं को शॉल, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में भव्य गंगा आरती, रंगोली मेकिंग सह दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 5100 दीप के माध्यम से भारत माता, छठ और चैत्र रामनवमी के अलग-अलग प्रसंगों को रंगोली के माध्यम से उतरते हुए उन पर दीप जलाये गये. गंगा आरती के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही. अजय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से हमलोग अंग्रेजी नववर्ष को मनाते हैं, वैसे ही हिंदू नववर्ष को मानना हमारा परम कर्तव्य है. यह हर उस सनातनी का फर्ज है. जो हिंदू और हिंदुत्व में अपनी आस्था रखता है. उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा होता रहेगा, ताकि हम अपने पौराणिक सभ्यता संस्कृति को हमेशा याद रखें. कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारे पर पहुंचे थे. सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, ये प्रयागराज है. गीत से चर्चा में आए आलोक कुमार, भोजपुरी के सुपरस्टार राकेश मिश्रा, गायिका शिल्पी राज, मास्टर विकास सहित कई नामचीन कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को झुमाया. इस दौरान भव्य चैता दुगोला का भी आयोजन किया गया जिसमें कमलबास कुंवर और अरविंद अभियंता की टीम के बीच सुबह तक मुकाबला चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel