आरा. संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सोमवार की देर रात घर में सो रही एक महिला की विषैले सांप के डसने से मौत हो गयी. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान पनपुरा निवासी चंदन यादव की 38 वर्षीया पत्नी सुमंती देवी के रूप में हुई है. मृतका के भैसुर श्रीराम यादव ने बताया कि सोमवार रात वह अपने कमरे में सो रही थी. उसके ऊपर बने मचान पर गोइठा रखा हुआ था. अचानक मचान से सांप गिर पड़ा और उसने महिला को डस लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. परिजन उसे पहले संदेश रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से सदर अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन पटना के निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बावजूद परिजन संतुष्टि के लिए उसे पटना जिले के बेलुरी गांव झाड़-फूंक के लिए ले गये. बाद में शव को गांव लाकर घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतका के दो पुत्र नीरज कुमार, धीरज कुमार और एक पुत्री पूजा कुमारी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

