प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
आरा. बड़हरा विधानसभा के बखोरापुर गायत्री होटल परिसर मे बड़हरा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे सफल आयोजन हुआ. सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए. अध्यक्षता बड़हरा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय और संचालन जिला उपाध्यक्ष इं धीरेंद्र सिंह और सूर्यकान्त पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक उदय प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र पांडेय, अजय सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सूर्यकांत पांडेय, ज्योति कुशवाहा, निशांत सिंह, धनंजय तिवारी, जिला मंत्री चुन्नी देवी,बड़हरा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय, सरैया मंडल अध्यक्ष करोड़पति सिंह, कोईलवर उतरी मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, सिन्हा मंडल अध्यक्ष गोबिंद साह, सलेमपुर मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी, बबुरा मंडल अध्यक्ष टुनटुन महतो आदि द्वारा डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. तदोपरांत वंदेमातरम के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा आगत अतिथियों का भव्य माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य वक्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति जनसंघ काल से ही राष्ट्र सर्वोपरि रही है. भाजपा एक पार्टी नहीं, एक विचारधारा है. यह अन्य पार्टियों से विशेष है. भाजपा जो कहती है, वह कर के दिखाती है. विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज बड़हरा कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रहा. ऐसा सम्मेलन बिहार में बड़हरा में सबसे अधिक सफल रहा. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का संकल्प है कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र होगा. अशोक भट्ट ने कहा कि पार्टी की शक्ति कार्यकर्ता और पूंजी देश की जनता है. उदय प्रताप सिंह ने भाजपा को कार्यकर्ताओं और विचारधारा वाली पार्टी बताया. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत पूरे बिहार में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसके लिए बड़हरा विधायक और सभी मंडल अध्यक्षों को धन्यवाद. कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह,धीरज सिंह, शैलेश कुमार गुड्डू, उज्ज्वल सिंह, पप्पू सिंह, संतोष कुमार संटु, रंजीत गुप्ता, सौदागर बिंद, रामाकांत सिंह, बबलू पासवान, संजीत कुमार आदि नेता सहित विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रमुख, मंडल आदि के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है