22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 को भोजपुरी महोत्सव और 22 मार्च को बिहार दिवस का होगा आयोजन

कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह मैदान स्थित स्टेडियम में कराया जायेगा संपन्न

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें 21 मार्च को आयोजित होनेवाले भोजपुरी महोत्सव एवं 22 मार्च को बिहार दिवस को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार की गयी. इस वर्ष पहली बार जिले में भोजपुरी दिवस मनाया जा रहा है, जो भोजपुरी भाषा एवं इसकी समृद्ध शैली को नयी दिशा देने में सहायक होगा. यह ऐतिहासिक आयोजन वीर कुंवर सिंह मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में संपन्न होगा. भोजपुरी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देना और इसकी लोक परंपराओं को सशक्त बनाना होगा. इस दौरान कवि सम्मेलन, पारंपरिक नृत्य-संगीत, एवं भोजपुरी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्टॉलों का आयोजन किया जायेगा, जो इस महोत्सव के प्रमुख आकर्षण होंगे. मौके पर प्रसिद्ध लोक गायिका प्रिया राज एवं अमन आनंद अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

22 मार्च को बिहार दिवस का शुभारंभ करेंगे स्कूली बच्चे :

22 मार्च को बिहार दिवस का शुभारंभ स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से किया जायेगा,जो राज्य की समृद्ध विरासत और गौरवशाली इतिहास का संदेश प्रसारित करेगी.इसके साथ जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रांकन, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

दीपोत्सव कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन :

बिहार दिवस की संध्या को दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.इस दौरान बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे.जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों द्वारा किए गए नवाचार कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. एंबुलेंस, मेडिकल टीम, अग्निशमन वाहन, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं.वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel