23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ara News : जिले 3.95 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 47 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया.

आरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 47 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया. यह आयोजन जिले के 75 स्थानों पर हुआ, जहां उपभोक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना और उपभोक्ताओं की शंकाओं का समाधान करना था. विद्युत आपूर्ति अंचल के अंतर्गत भोजपुर और बक्सर जिलों में मिलाकर कुल 135 स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनमें सम्मिलित रूप से 84 हजार से अधिक लोगों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी. आयोजन प्रखंड कार्यालय, उच्च विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन स्तर पर किये गये, जहां बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित उपभोक्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने और बिजली उपभोग के बोझ को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना लागू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जायेगी. पूर्व में ऊर्जा विभाग ने घर-घर बिजली पहुंचाने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और यह योजना उस प्रयास को नयी ऊंचाई पर ले जायेगी. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी पहल है. इस योजना में 125 यूनिट तक की खपत पर बिल पूरी तरह शून्य होगा. यदि खपत 125 यूनिट से अधिक होती है, तो शेष यूनिट का विपत्र पूर्व निर्धारित अनुदानित दर से बनेगा. इससे सभी घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. मंत्री ने लाभुकों के बीच शून्य बिजली बिल का वितरण किया, जिसे पाकर उपभोक्ताओं के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी. उन्होंने बताया कि इस योजना से भोजपुर जिले में लगभग तीन लाख 95 हजार उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. इससे शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 1104 रुपये और ग्रामीण उपभोक्ताओं को औसतन 983 रुपये प्रतिमाह की बचत होगी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य केवल बिजली बिल कम करना ही नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली के जिम्मेदार उपयोग और नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य के लोगों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी राधाचरण शाह, जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया, महापौर इंदु देवी, डीडीसी गुंजन सिंह, अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे. जनभावनाओं से भरी भीड़ ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel