24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध पर वृक्षों की अवैध कटाई से ग्रामीण नाराज

वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने की मांग

भरगामा. भरगामा होकर गुजरने वाली परिहारी वितरणी नहर पर लगे हरे पेड़ की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. बताया गया कि अज्ञात लोगों के द्वारा छोटे-छोटे वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही है. कोशी व वन विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी नहरों पर जोर-शोर से पौधरोपण किया गया. जिससे नहरों के बांध पर फिर से पेड़ लहलहाने लगे थे. जिससे एक तरफ पर्यावरण को बढ़ावा मिल रहा है. दूसरी तरफ नहरों के बांध को भी मजबूती मिल रही है. अधिकांश खेती योग्य जमीन नहरों के किनारे है. तपती धूप में नहरों के बांध पर लगाये गये पेडों की छांव में सुस्ताने पर काफी राहत मिलती है. विभाग द्वारा लगाये गए पेड़ से जहां पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित हुआ है. वहीं नहरों के बांध भी सुरक्षित हुए हैं. बरसात के मौसम में प्रखंड क्षेत्र की सभी नहरें उफान पर रहती है. ऐसे में कमजोर स्पर वाले जगहों पर बांध जगह-जगह टूट जाती है. लेकिन इस बीच पेड़ों के अवैध कटाई से ग्रामीण नाराज हैं. वहीं प्रभात सिंह, बब्बन सिंह, बबलू रजक सहित अन्य ग्रामीणों ने पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें