14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर भाई गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने करीब 18 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर भाई को उसके घर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, अररिया. नगर थाना पुलिस ने करीब 18 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर भाई को उसके घर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है. इसे लेकर नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया कि नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसे लेकर नगर थानाध्यक्ष ने एक टीम तैयार कर स्थल पर छापेमारी के लिए नगर थाना पुलिस को भेजा. जहां पुलिस वाहन को देखते ही शराब तस्कर दोनों भाई नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला निवासी निवासी नीरज कुमार भगत व राज कुमार भगत पिता दिनेश प्रसाद भगत घर से फरार होने की कोशिश करने लगा. टीम में मौजूद पुलिस द्वारा दोनों भाई को खदेड़कर पकड़ा गया. पुलिस की कार्रवाई को देखकर आसपास के स्थानीय लोग भी जमा हो गये. इसके बाद मौजूद स्थानीय लोगों के समक्ष जब घर की तलाशी ली गयी तो घर के दक्षिण भाग में अवस्थित पक्के रूम में स्थित पलंग के बॉक्स में तीन झोला में बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब 750 एमएल के 07 बोतल में 5.25 लीटर, 180 एमएल का 64 टेट्रा पैक में 11.52 लीटर व 500 एमएल प्लास्टिक के तीन पानी वाले बोतल में अंग्रेजी शराब जैसा तरल पदार्थ मात्रा करीब 01 लीटर बरामद किया गया. जो कुल मात्रा 17.77 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद बताया गया है. इसके बाद शराब बरामदगी के साथ उक्त दोनों शराब तस्कर भाई को गिरफ्तार शराब के साथ नगर थाना लाया गया. जहां उचित कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी व गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ अंकुर, सुभाष कुमार, बीएसएपी सिपाही 491 दिनेश कुमार, सिपाही 255 उपेंद्र कुमार, महाल चौकीदार 11 मुन्ना पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel