14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया राशि मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट व लूटपाट

सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर का मामला

कुर्साकांटा. सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर स्थित कपड़ा दुकानदार के बकाया राशि मांगने पर बकायेदारों ने दुकान में घुसकर मारपीट, लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया. मामले में दुकानदार चिकनी वार्ड संख्या 11 निवासी अजय कुमार साह पिता तालुक चंद साह ने सोनामनी गोदाम थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. प्राथमिकी के वादी के अनुसार मंगलवार को चिकनी वार्ड संख्या 11 निवासी संतोष यादव पिता गुजरू यादव मेंहदीपुर चौक आया. उसके पास कपड़ा का पूर्व से बकाया था. बकाया राशि मांगने पर संतोष यादव आग बबूला हो गया. बुधवार को आधा दर्जन लोगों के साथ दुकान पहुंचकर गाली-गलौच, मारपीटकी. हो-हल्ला सुनकर लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. इसी बीच चिकनी वार्ड संख्या 11 निवासी संतोष यादव, सरोज यादव, बुआल यादव, जितेंद्र यादव पिता गुजरू यादव, गुजरू यादव पिता स्व महावीर यादव व मुकेश यादव पिता रघु यादव सभी दुकान में कपड़ा को इधर उधर बिखेर दिया. आरोपियों ने गल्ला में दुकान का कपड़ा खरीदने के लिए रखा डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel